उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्यूरो
होलिका दहन, होली पर्व, रमजान महीने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत शान्ति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी
आज दिनांक 23.03.2024 को कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत निवासरत गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियो, व्यापार मंडल, पीस कमेटी, सीएलजी सदस्यों के साथ आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने, रमजान के महीने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा गोष्ठी आयोजित की गयी।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से सुझाव लिए गए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों से होलिका दहन एवं होली के पर्व के दौरान शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी। किसी भी तरह की हुड़दंगबाजी होने पर सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने व व्यपारियों को होली पर्व के दौरान अपनी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से सुचारु रखने की अपील की गयी। कस्बा रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत होलिका दहन का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है। अतः होलिका दहन के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों द्वारा होली त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही रमजान माह व आगामी समय में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत प्रचलित आदर्श आचार संहिता का पालन करने व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।