उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जहां देश भर में रंगों का उत्सव कहलाने वाला पावन पर्व होली की धूम मे पूरा राष्ट्र मग्न है वही देवों की भूमि कहलाने वाले उत्तराखंड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र से भी एक खबर सामने आ रही है जैसे-जैसे आगामी 25 मार्च 2024 को रंगोत्सव पर्व होली नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही क्षेत्रवासियों में भी होली की उमंग बढ़ती जा रही है कहीं महिलाएं पुरुष आपस में एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं तो भी नगर में महिलाओं द्वारा फाग खेल कर तो कहीं डीजे की धुन पर नृत्य कर तो कहीं गीत गाकर तो कहीं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का पावन पर्व मनाया जा रहा है तथा साथ ही साथ होली पर्व हो रंगों के अलावा मिष्ठान में गुंजियों के बिना होली का आनन्द नही आता तो हर कार्यक्रम में रंगों के साथ गुजिया बाजारों में भी सजी है तो वही हर एक स्टॉल में गुंजियों व मठरी सेम दही बढे की स्टॉल सजी हुई है सजी रंग बिरंगी दुकाने चाहे गांव हो या नगर सब दुकानों में रखी रंग बिरंगी पिचकारी हर्बल गुलाल तरह-तरह के मुखोटे आदि वस्तुएं आकर्षण का केंद्र बन रही है जिससे बाजारों में रौनक बनी हुई है!