उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
अमेरिकी एजेंसी नैशनल ओशियनिक ऐंड ऐटमोस्फेरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के मुताबिक, पृथ्वी से रविवार को एक जी-4 श्रेणी का शक्तिशाली भूचुंबकीय तूफान टकराया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2017 के बाद से यह पृथ्वी से टकराने वाला सबसे शक्तिशाली भूचुंबकीय तूफान है। दरअसल, कोरोनल मास इजेक्शंस (सीएमई) के कारण भूचुंबकीय तूफान आता है जिससे स्पेस वेदर प्रभावित होता है।