उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28.03.2024 को में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माणाधीन रेलवे टनल (सुरंग) घोलतीर नगरासू कंस्ट्रक्शन मेघा कंपनी के कामगारों के साथ मिलकर अग्निशमन सम्बन्धी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त परियोजना में कार्यरत समस्त स्टॉफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग तथा संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई, तत्पश्चात उक्त कम्पनी द्वारा टनल में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई, जिस पर कार्यवाही करते हुऐ फायर स्टेशन रतूड़ा से 02 फायर यूनिट उक्त घटनास्थल की ओर रवाना हुई, घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग रेलवे टनल में लगी है, जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस कर्मियों तथा मेगा कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा फायर टेंडर से पम्पिंग कर आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया गया। उक्तानुसार सम्पूर्ण कार्यवाही माॅक ड्रिल अभ्यास के रूप में सम्पन्न हुई ताकि भविष्य में आग लगने की घटना पर त्वरित रिस्पांस कर होने वाले नुकसान को न्यून किया जा सके।
इस अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट, सेफ्टी मैनेजर (मेघा कंपनी) गगनदीप सिंह, सेफ्टी स्टॉफ (मेघा कंपनी) सहित जनपद के फायर कार्मिक मौजूद रहे।