उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
आगामी समय में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/नोडल अधिकारी एसओजी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में एसओजी रुद्रप्रयाग टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 व्यक्ति को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
*अभियुक्त का विवरण*
बिपिन सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिरवाड़ी, पटवारी क्षेत्र गोरपा, तहसील जखोली जनपद रुद्रप्रयाग।
*पुलिस टीम का विवरण*
1- निरीक्षक मनोज नेगी (एसओजी)
2- आरक्षी कृष्णानन्द (एसओजी)
3- आरक्षी अर्जुन (एसओजी)
4- आरक्षी विनय पंवार (एसओजी)
अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है।