उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्यूरो
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थापित अन्तर्जनपदीय बैरियर नगरासू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरियर चैकिंग की समीक्षा करते हुए ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वाहन में अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्रों तथा अवैध सामग्री का परिवहन न हो रहा हो। बैरियर में नियुक्त पुलिस बल को गहनता से दिन रात सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि चैकिंग का कार्य दृढ़ता से करते हुए वाहनों में आने जाने वाले व्यक्तियों से विनम्रता पूर्वक वार्ता करते हुए चैकिंग का कारण बताते हुए सहयोग लिये जाने के निर्देश दिये गये।