उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जैसे-जैसे आगामी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव का समय दिन – प्रतिदिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही राजनितिक दलों मे भी प्रचार – प्रसार की क्रिया मे दिन- प्रतिदिन तेजी आ रही है कही जनसभा कर तो कही रैली निकाल कर तो कहीं जनसभाएं तो कहीं हर पार्टी के दल के नेता अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं तो वही आज जसपुर में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने जसपुर विधायक आदेश चौहान व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ जसपुर पार्टी कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं हजारों की संख्या में भारी जन समूह के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मोहल्ला जोशियांन मोहल्ला पट्टी चौहान में बाजार सब्जी मंडी से ठाकुर मंदिर होते हुए जसपुर झंडा चौक तक रोड शो करते हुए जनता का अभिवादन किया वहीं जसपुर नगर वासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जहां फुल मलाई पहनकर हार्दिक स्वागत किया वही रोड शो में कांग्रेस प्रत्याशी में जनता पर पुष्प वर्षा की रोड शो की समापन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद के 5 साल की नगामी जनता में अधिक देखने को मिल रही है जिस कारण भाजपा प्रत्याशी को जगह-जगह जनता के बीच जाकर माफी मांगनी पड़ रही है बड़ा अचरज और अचंबे की बात है कहा कि 5 साल विकास के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा प्रत्याशी ने जनता की तरफ जाकर नहीं देखा जिसका खामियाजा इस बार नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र की जनता देने को तैयार है और इस बार नेता लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का प्रथम लहराएगा यह भी मीडिया के सामने अपनी जीत का दवा स्पष्ट कर दिया ।