उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
आईएमडी ने रविवार को बताया कि आंध्र प्रदेश का अनंतपुर शहर 44.5°C के अधिकतम तापमान के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। सबसे गर्म शहरों में आंध्र प्रदेश का नांदयाल (43.5°C), रेंताचिंतला (43.4°C), कर्नूल (43.3°C), कडपा (43.2°C) व महाराष्ट्र का जेऊर (43°C), कर्नाटक का गुलबर्गा (42.7°C), आंध्र प्रदेश का तिरुपति (42.4°C) और महाराष्ट्र का सोलापुर (42.2°C) भी शामिल है।