उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
हरिद्वार।रुड़की में नानकमत्ता कर सेवादार डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य शूटर एवं बदमाश अमरजीत सिंह बिट्टू को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया।दूसरा आरोपी सरबजीत सिंह निवासी मियाविड़ तरन तारन पंजाब फरार चल रहा।बाबा तरसेम को मिला इंसाफ।जिला उधम सिंह नगर के नानकमत्ता कर सेवादार डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह 30 मार्च को बाइक सवार दो बदमाशों ने 315 की राइफल से दो गोलियां मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए थे।एसइसपी डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा बाबा की हत्या में बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराने और षड्यंत्र में उनके साथ देने में 7 अपराधियों को जेल भेज चुकी हैं। जिसमें दिलबाग सिंह,बलकार सिंह,हरपिंदर सिंह ऊर्फ पिदी,अमरदीप सिंह को बाबा की हत्या के षड्यंत्र में जेल भेज चुकी है। बदमाशों को 315 बोर की रायफल उपलब्ध करवाने में बाजपुर निवासी जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू पुत्र सतपाल सिंह निवासी केशोवाला मोड थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर 2-सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बन्नाखेडा थाना बाजपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया।एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने भगवानपुर क्षेत्र में रात्रि के 2:00 बजे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी बाइक से पिरान कलियर जाने वाले रास्ते पर भागे जहाँ बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में एक बदमाश मोके से भाग निकला वही दूसरे बदमाश को जब रूड़की सिविल अस्पताल लाया गया तो वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही आई जी गढ़वाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायज़ा लिया और बताया कि कुमाऊँ और गढ़वाल और उत्तराखंड की पुलिस ने मिलकर इन बदमाशों को काबू करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किये जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू की मौत हो गई वही बदमाश सरबजीत सिंह की तलाश पुलिस कर रही है।