उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत दिनांक 19 अप्रैल 2024 को भयमुक्त वातावरण में जनता के व्यक्तियों द्वारा बिना किसी दबाव एवं प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग करने का विश्वास सुदृढ़ करने तथा सुरक्षित माहौल उपलब्ध होने का विश्वास दिलाए जाने हेतु कस्बा सुमाड़ी बाजार से स्यालसूं होते हुए तुनेटा बाजार तक आइटीबीपी, फायर सर्विस, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा चौकी जखोली एवं तिलवाड़ा पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। अपने मताधिकार का भय मुक्त वातावरण में प्रयोग करने हेतु पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से भी आमजनमानस से अपील की गई।