उत्तराखंड डेली न्यूज़ : ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 14.04.2024 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा फायर स्टेशन रतूड़ा में “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के अवसर पर विगत वर्ष देश में शहीद हुए 03 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह की थीम “अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दें” के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराते हुये उपस्थित सभी कर्मियों को आग से होने वाले प्राकृतिक, आर्थिक, वन सम्पदा सम्बन्धी नुकसान के बारे में अवगत कराया, तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहने, कहीं भी आग की सूचना मिलने पर कम से कम समय में तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त उनके द्वारा अग्निशमन वाहनों की रैली को रवाना किया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रतूड़ा रुद्रप्रयाग श्री गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अग्निशमन कार्मिकों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में रैली निकालकर व पम्पलेट वितरित कर जागरुक किया जा रहा है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह में फोर्ट स्टीफेन नामक जहाज जिसमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जिसमें अग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी व कर्मचारयों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इन्ही शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है।