उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
इस वर्ष के लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु उत्तराखण्ड राज्य के 05 लोकसभा सीटों पर दिनांक 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस बल को उनके मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हो इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में पोस्टल बैलेट एवं ई.डी.सी. की व्यवस्था की गयी है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से अगस्त्यमुनि क्रीड़ा काॅम्पलेक्स के एक कक्ष में बने फैसिलिटेशन सेंटर पर जाकर पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। शेष पुलिस कार्मिकों द्वारा ई.डी.सी. (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के माध्यम से मतदान दिवस को उनके ड्यूटी प्वाइंट वाले मतदेय स्थल पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग सहित जनपद में नियुक्त अन्य पुलिस कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।