उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
15 वर्षों से जनप्रतिनिधियों के झूठे वादों से नाराज ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान चमोली देवाल ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम बालन तथा गांव पीनाउ के लोगों द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से जनप्रतिनिधियों के झूठे वादों से परेशान आकर चुनाव का बहिष्कार किया बलान बूथ पर मात्र 3 ईडीएल व पीनऊ मैं 4 ईडीएल मत पड़े ग्राम वासियों ने एक भी मत नहीं डाले बता दें, बालन गांव में 518 पिनाऊ मैं 87 मतदाता है। ग्राम वासियों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से 3 किलोमीटर सड़क की मांग को लेकर कई बार शासन प्रशासन से मांग की गई लेकिन किसी ने भी हमारी समस्या का समाधान नहीं किया ग्रामीण परेशान होकर 15 मार्च 2024 को तहसील थराली में धरना प्रदर्शन किया गया, तथा ग्रामीणों के द्वारा उपजिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी व चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा कहा गया था, कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम सभी ग्रामवासी लोकसभा चुनाव 2024 का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने को मजबूर होंगे, लेकिन किसी ने भी इस संबंध में कोई वार्ता नहीं की मजबूरन होकर ग्राम वासियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया वही पिनाऊ के पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू के ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया ग्रामीणों ने बताया कि हमारी मांग है, गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए पहले ही चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया यही कारण है कि हम लोकसभा चुनाव के बहिष्कार पर अडिग हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो फिर हम आगामी आने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व चुनाव आयोग की होगी।