उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्यूरो
आगामी केदारनाथ धाम यात्रा-2024 के सफल संचालन हेतु पुलिस विभाग के स्तर से तैयारियां प्रारम्भ कर ली गयी हैं। प्रतिवर्ष होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा में अत्यधिक संख्या में यात्री वाहन जनपद में आते हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा इस वर्ष की केदारनाथ धाम (चारधाम यात्रा) को सकुशल एवं व्यवस्थित बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग/यातायात श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जनपद की सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था के प्रभावी यातायात कार्ययोजना व आकस्मिक प्लान तथा पार्किंग व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण/निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उनके द्वारा निरीक्षक यातायात, थाना प्रभारी गुप्तकाशी, थाना प्रभारी ऊखीमठ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग की उपस्थिति में सम्बन्धित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, होटल व्यवसायी एवं अन्य पदाधिकारीगण, टैक्सी यूनियन एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ गोष्ठी कर यात्रा को सुगम व सरल तरीके से संचालन करने के दृष्टिगत आवश्यक सुझाव लिये गये व इन सुझावों पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को यथोचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा गोष्ठी में कहा गया कि जनपद में होने वाली यात्रा में बाहरी प्रदेशों से आने वाला श्रद्धालु हमारे अतिथि के समान है। हमें उनके अनुसार यथासम्भव सुविधायें एवं सहयोग प्रदान करना है। न केवल पुलिस अपितु स्थानीय स्तर के किसी भी स्टेकहोल्डर्स की तरफ से यात्रियों के साथ गलत व्यवहार होने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। हमारे सभ्य आचरण व अच्छे व्यवहार से हमारे क्षेत्र व हमारे प्रदेश का नाम ऊॅचा होता है। पुलिस के स्तर से स्थानीय लोगों के सहयोग से ही यात्रा का संचालन किया जाता है।
गोष्ठी के उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा सभी थाना व चौकियों के स्तर से तैयार किये गये यातायात प्लान की समीक्षा की गयी व उनके द्वारा ऊखीमठ, गुप्तकाशी से गौरीकुण्ड तक भ्रमण कर पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं वर्तमान में हो रहे सड़क सुधारीकरण सम्बन्धी कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाये जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं व ठेकेदारों को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना ऊखीमठ व चौकी फाटा परिसर में प्रस्तावित निर्माण कार्यों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड में यात्रा काल में नियुक्त होने वाले अतिरिक्त पुलिस बल के व्यवस्थापन के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अतिरिक्त आवश्यकताओं का मांगपत्र समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सभी सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि वे यात्रा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करेंगे।