उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्यूरो
जहां जनपद उधम सिंह नगर मैं रातों-रात खनन का बड़ा खेल खनन का बड़ा खेल खेला जा रहा है नदियों का सीना चीरा जा रहा है नही तो कहीं ना कहीं गरीब किस को चंद्र सिक्को के लालच में खेतों से मिट्टी उठाकर भरान करने में जुटे हैं चोरी छिपे खनन के काले खेल से कहीं राजस्व को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है लेकिन इस खनन की खेल से जनता परेशान है अधिकारी मंत्र शिकायत आने पर जांच की बात करते नजर आ रहे हैं खनन के नाम पर जहां उधम सिंह नगर में कई खंड माफिया को प्रशासनिक अधिकारियों में सलाखों का पीछे भेज दिया लेकिन वही जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में खनन माफिया के आगे प्रशासन नस मस्तक होता नजर आ रहा है बता दें कि जसपुर के ग्राम पतरामपुर निवास निवासी ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत पत्र जसपुर एसडीएम को देते हुए रातों-रात चले खनन की जांच करने की मांग की साथ ही मीडिया से रुबरु होते हुए जहां गर्मी के मौसम में पानी का जलस्तर घटता जा रहा है सरकार पानी की जल्दी स्तर बढ़ने के लिए जगह-जगह तालाब बनवाकर उसमें जल भराव की व्यवस्था की जा रही है जिस जमीन का जलस्तर बढ़ता के क्योंकि इसको तराई क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है जब तराई क्षेत्र में जल स्तर गिरता नजर आ रहा हो तो अन्य क्षेत्रों में क्या होगा जिसको लेकर के प्रधान चिंतित है लेकिन वही जसपुर में कुछ स्थानों पर तालाब तैयार कराकर बड़ा खेल खेला गया जिसमें आज तक जल भराव नहीं हो पाया नगर में चर्चा आएगी कुछ स्थानों पर जहां बड़े तालाब बने उन तालाब को पाटा जा रहा है
जो सरकार की योजनाओं को धत्ता बताया जा रहा है लेकिन प्रशासन है कि शिकायतकर्ताओं को सिर्फ मात्र जांच का ही पाठ पढ़कर इति श्री किया जा रहा है