उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्यूरो
उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष चन्द्र घिल्डियाल एवं पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग के सभागार में व्यापार मण्डल रुद्रप्रयाग व टैक्सी यूनियन रुद्रप्रयाग के साथ आगामी केदारनाथ धाम (चारधाम) यात्रा के सफल संचालन हेतु गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान यात्रा के सफल संचालन तथा कस्बे की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की गई, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में होने वाली श्री केदारनाथ यात्रा सभी के सहयोग से चलती है, इस हेतु आपके सुझाव एवं सहयोग के अनुरुप कार्य किए जायेंगे, पुलिस विभाग से सम्बन्धित सुझावों पर हमारे स्तर से उचित कार्यवाही किये जाने के प्रयास किए जायेंगे। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यात्राकाल अवधि में सड़कों को वाहनों के अतिक्रमण से मुक्त रखा जायेगा व किसी के द्वारा भी वाहनों को सड़क किनारे पार्क नहीं किया जायेगा। गुलाबराय मैदान में अस्थायी पार्किंग का संचालन किया जायेगा। प्रशासन स्तर से की जाने वाली व्यवस्थाओं जैसे कि बाजार में रुकने वाले श्रद्धालुओं को प्याऊ व पानी की उचित व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किये जाने के प्रति उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा आश्वस्त किया गया। गत वर्षों की भांति पुलिस प्रशासन को मिलने वाले सहयोग की अपेक्षाओं के साथ गोष्ठी का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री राय सिंह, सहित व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।