उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्यूरो
उत्तराखंड क्रान्ति दल वरिष्ट नेत्री, किरन रावत कश्यप ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पहले ही विद्युत बोर्ड नियामक द्वारा बिजली की दरों में 7:30 प्रतिशत तक वृद्धि की जा चुकी है और अब उपभोक्ताओं से उनके बिलों में एक छोटी सी धनराशि बिल के अतिरिक्त काटी जा रही है l इसका संज्ञान उपभोक्ताओं को नहीं है , विभाग द्वारा अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट (ACD)के नाम पर यह धनराशि वसूल की जा रही है l 30 साल से भी पुराने कनेक्शन पर उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट वसूल की जा रही है जिसे बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं कहा जा सकता l यह अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि वसूलने का औचित्य क्या है? यह विभाग को जनता के साथ साझा करना पड़ेगा l ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड राज्य में प्रत्येक वर्ष बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है और ऊपर से यह अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपाजिट की राशि !!! विभाग को स्पष्ट करना होगा कि यह राशि वसूलने का उनका आधार क्या है जनता को स्पष्ट तौर पर इसकी जानकारियां पूर्व में क्यों नहीं दी गई ? उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि यह अतिरिक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर वसूल की जाने वाली धनराशि पर तुरंत रोक लगाई जाए अन्यथा दल उग्र धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा तथा साथ ही उत्तराखंड की देव तुल्य जनता से विनम्र निवेदन है अपने अधिकारों की लड़ाई में हमारे साथ आगे आए l