उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन द्वारा सोनप्रयाग होते हेतु गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम के लिए पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं व यात्रा काल में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। सोनप्रयाग में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित ढंग से आगे जाने हेतु बैरिकेडिंग लगाये जाने के निर्देश दिये गये। गौरीकुण्ड में पुलिस चौकी गौरीकुण्ड में यात्रा काल अवधि में आवंटित पुलिस बल को प्वाइन्टवार नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। जंगलचट्टी, भीमबली व लैंचोली में पुलिस बल के रहने हेतु आवंटित होने वाली हट्स में आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग के भ्रमण अवसर पर पाया कि सम्बन्धित विभागों द्वारा मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है, इस मार्ग पर ऐसे स्थानों का चिन्हित किया गया जहां पर ऊपर से पत्थर गिरने का भय है, ऐसे स्थानों पर सम्बन्धित विभागों के स्तर से चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा रहे हैं, पुलिस के स्तर से श्रद्धालुओं को नियंत्रित ढंग से भेजा जायेगा। मार्ग पर ऐसे स्थान जो कि शार्टकट के रूप में यात्रियों द्वारा प्रयोग किये जा सकते हैं, ऐसे स्थान तीखी ढलान वाले हैं, इनको पूर्णतया प्रतिबन्धित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है। केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध एवं सुगम व सरल तरीके से दर्शन कराये जाने हेतु मन्दिर परिसर में स्थापित हो रही बैरिकेडिंग्स पर भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये।