उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद में प्रतिवर्ष होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा हरेक विभागों, स्टेकहोल्डर्स, व्यापारियों के सहयोग से चलती है। परन्तु इसी यात्रा के बीच कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो कि यात्रा की आड़ में गलत कार्यों जैसे शराब तस्करी, नशे का कारोबार में लिप्त रहते हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रा से पूर्व की गयी ब्रीफिंग एवं आयोजित हुई अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे कि इस बार की यात्रा से पूर्व अवैध तरीके से शराब का भण्डारण, विक्रय, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करेंगे। प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब का विक्रय करने की सूचना पर धर दबोचा। उक्त व्यक्ति हरीश लाल पुत्र श्री महेशा लाल निवासी ग्राम ब्यूंगगाड़, थाना गुप्तकाशी के कब्जे से कुल 20 पव्वे (क्वार्टर) व 12 अद्दे (हाफ) सोलमेट व्हिस्की बरामद हुई तथा शराब विक्रय कर कमाये गये रूपये 25680 नगद बरामद हुए। इसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जनपद पुलिस के स्तर से नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। गत वर्ष के यात्रा काल में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के कुल 103 अभियोग पंजीकृत किये गये थे, जिनमें 131 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था व कुल 4750 बोतल शराब, 72 बीयर व 5 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी थी, जिनका अनुमानित मूल्य तकरीबन उनत्तीस लाख रहा था।