उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के उपरान्त अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं व उनके वाहनों का जनपद आगमन हो रहा है। सभी श्रद्धालुओं तथा आमजनमानस की सुरक्षा के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है। चूंकि वाहन चालकों के ऊपर अपने साथ-साथ वाहन में बैठे सभी सवारियों की जान-माल का दारोमदार होता है, ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि वाहन चालक बिना नशे के तथा निर्धारित गतिसीमा के अन्तर्गत यातायात नियमों का पालन कर वाहन संचालन करें।
इस हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग/यातायात प्रबोध घिल्डियाल द्वारा श्रद्धालुओं तथा आमजनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात चैकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान आवागमन कर रहे वाहनों को रैण्डम चैक करते हुए सभी वाहन चालकों से यातायात का पालन किये जाने की अपील की गई, तथा सम्बन्धित प्रभारी को यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित चैकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री केदारनाथ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों से रुद्रप्रयाग पुलिस अपील करती है कि, पहाड़ी मार्ग पर निर्धारित गति सीमा में ही स्पीड वाहन संचालन करें। लगातार लंबी अवधि, नींद आने की दशा में तथा नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें। रुद्रप्रयाग पुलिस आपकी मंगलमय यात्रा की कामना करती है।