उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
आज उत्तराखंड क्रान्ति दल केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत कश्यप ने देहरादून महानगर की सड़कों तथा जगह-जगह हुए गड्ढे में भरे हुए पानी पर गंभीर चिंता जताते हुए तथा सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि अलग-अलग कार्यों को करने हेतु एक ही सड़क पर कितनी बार खुदाई करवाई जाएगी। एक और से सड़क बनाई जाती है तथा दूसरी ओर से खुदवाई जाती है, एक तरफ देहरादून महानगर में चारों तरफ सड़कों पर गहरी सीवर लाइन के कार्य के चलते भीषण गर्मी में जनता को भारी जाम के चलते परेशान होना पड़ रहा है तथा दूसरी ओर इसी वजह से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं , उनमें पानी के भरते शहर में चिकनगुनिया तथा डेंगू जैसी बीमारियां फैलने की पूर्ण संभावना है l यह बहुत ही चिंता जनक बात है तथा नगर निगम भी इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वार्डों में भी निम्न गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही बिना निकासी की उचित व्यवस्था, नालियों का निर्माण ठीक प्रकार से ना कराकर कर उन्हें आनन-फानन में उन्हें ढका जा रहा है, जिससे की बरसात में ओवरफ्लो की समस्या से जनता को रूबरू होना पड़ेगा और पिछले वर्ष की भांति महानगर देहरादून की सड़के नदियों में तब्दील हो जाएगी l कूड़े की गाड़ियां समय पर न आने की वजह से कूड़े का निस्तारण भी ठीक प्रकार से न होने के कारण महानगर की सड़कों पर तथा वार्डों में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं जो कि बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को कार्यवाही करनी चाहिए तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ को स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना चाहिए तथा निकासी की दुरुस्त व्यवस्था पर पुनः विचार करना चाहिए !