उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी/नोडल अधिकारी एसओजी के पर्यवेक्षण में आज पुलिस चौकी जवाड़ी रुद्रप्रयाग में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी रुद्रप्रयाग निरीक्षक मनोज नेगी द्वारा आरक्षी कृष्णानंद सेमवाल, विनय पंवार एवं चौकी जवाड़ी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों सहित आमजनमानस को साइबर क्राइम से सम्बन्धित जानकारी तथा पम्पलेट्स वितरित कर जागरुक किया गया। साथ ही राज्य में चल रहे दो माह के नशा मुक्ति अभियान के तहत वाहनों पर एन्टी ड्रग्स और ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 से सम्बन्धित स्टीकर चस्पा किए गए।
रुद्रप्रयाग पुलिस का सभी से निवेदन साइबर अपराधों से बचने हेतु इस बातों का रखें ख्याल:-
1. अनजान क्यूआर कोड स्कैन ना करें।
2. अनजान व्यक्तियों के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल इत्यादि कभी भी साझा ना करें।
3. ऑनलाइन खरीददारी सदैव विश्वसनीय साइटों से ही करें।
4. ईमेल/मैसेज इत्यादि से प्राप्त अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें।
5. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को कभी भी फ्रेंड लिस्ट में ना रखें एवं अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट कभी भी एक्सेप्ट ना करें।
6. लॉटरी लगने के नाम पर आ रहें ईमेल/मैसेज/फोन कॉल पर भरोसा कर कभी भी अनजान व्यक्तियों से पैसों का लेनदेन ना करें।
7. सोशल मीडिया पर टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें।
8. सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स को इनेबल रखें एवं कभी भी निजी जानकारी साझा ना करें।
9. याद रखें बैंक या बैंककर्मी कभी भी फोन कॉल कर आपसे आपके बैंक खाते से सम्बन्धित या किसी भी प्रकार की निजी जानकारी नहीं मांगते हैं अत: इस प्रकार के फोन कॉल से सावधान रहें।
*जागरुक बनें एवं सुरक्षित रहें।*