उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
यूसर्क द्वारा आज यूसर्क के डिजिटल लर्निग प्लेटफार्म के अन्तर्गत देहरादून के डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट) के संयुक्त तत्वावधान में सीपेट में उत्तराखंड के विद्यार्थियों हेतु अध्ययन एवं करियर के अवसर विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डा0) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क उत्तराखंड राज्य के विद्यार्थियों के कौशल विकास, नवाचार एवं उनके करियर को सही दिशा देने के उद्देश्य के साथ राज्य तथा राज्य के बाहर अवस्थित विभिन्न शोध, अनुसंधान एवं शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। इसी दिशा में आज सीपेट संस्थान (भारत सरकार) के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमारे राज्य के विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त होगा।सीपेट के संयुक्त निदेशक श्री अभिषेक राजवंशी ने अपने संबोधन में बताया कि सीपेट में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अध्ययन के साथ साथ उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे उनका अच्छे स्थानों पर शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाता है ।सीपेट के विशेषज्ञ शादाब ने संस्थान में चलने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया तथा सीपेट में प्रयोगात्मक रूप से सिखाये जाने वाले कौशल विकास कार्यक्रमों एवं अन्य सभी गतिविधियों पर विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन यूसर्क वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ भवतोष शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में डा0 राजेन्द्र सिंह राणा, राजद्वीप जंग, उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, यूसर्क के विज्ञान चेतना केंद्रों के शिक्षकों सहित 250 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।