उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
यूकेडी महिला प्रकोष्ठ द्वारा वार्ड 58 मे पर्यावरण को लेकर बच्चों व महिलाओं को जागरूक करने हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता दो कैटेगरी में करवाई गई जिसमें प्रथम कैटिगरी 6 से 10 साल के बच्चों की थी वह दूसरी कैटेगरी में 11 से 14 साल के बच्चों ने भाग लिया। नेहा नेगी, कल्पना सिंह व उत्कर्ष धसमाना प्रथम स्थान पर रहे। शीतल नेगी वंशिका करनवाल व अंश लाखेड़ा द्वितीय स्थान व परी बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम कैटेगरी में सिद्धार्थ नेगी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। आराध्या व सान्वी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। उक्रांद की महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल ने कहा देहरादून में जिस प्रकार प्रकृति का दोहन हो रहा है उससे देहरादून का वातावरण गर्म हो रहा है, बच्चे हमारा भविष्य है व बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम पूरे देहरादून में आयोजित किए जाएंगे। उक्रांद महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) कार्यक्रम संयोजिका रही। उषा रमोला (उपाध्यक्ष) पूजा गुलाटी (महामंत्री), श्वेता शर्मा ( संगठन सचिव), सरोज रावत (प्रचार सचिव), रीना पवार भी मौजूद रहे.