उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
पहाड़ी स्वाभिमान सेना के आवाहन पर खालांगा स्मारक के साथ घने जंगलों पर सरकार द्वारा जो कटान के आदेश जारी किया गया है उसको रोकने की दिशा में एक बड़े जन आंदोलन का आगाज हुआ, भारी संख्या में भीड़ खालांगा क्षेत्र में उपस्थिति रही तथा पहाड़ी स्वाभिमान सेना के सदस्यों ने सभी छपान किए गए पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधते हुए यह संकल्प लिया, कि हम किसी भी हद पर गुजरने के लिए तैयार हैं। लेकिन इन सदाबहार वृक्षों को काटने नहीं देंगे, एवं इस संकल्प के माध्यम से स्थानीय जनता को संदेश भी दिया, कि जल,जंगल ,पानी ,की सुरक्षा करना हम सभी लोगों का कर्त्तव्य भी है। रक्षा सूत्र बांधने वाली टीम में श्रीमति सुमति भट्ट, सर्व श्री मनोज ध्यानी, देव चन्द उत्तराखंडी, रवि भट्ट, राजेश भट्ट मनोज ममगाईं लुशुन, टोडरिया ,प्रांजल, पंकज उनियाल, सचिन थपलियाल, प्रमोद काला एवं अनिल डोभाल, के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे। साथ ही सभी सदस्यों ने संकल्प लिया यदि छपान किए गए पेड़ों की कटाई को रोका न गया तो इसके विरूद्ध मैं मुहिम जारी रहेगा।