उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
माना जाता है कि सच्ची निष्ठा, भक्ति एवं तपस्या के आगे कोई भी किसी तरह का भी अहित नहीं कर सकता इससे पहले हमारे देवी, देवताओ की शक्ति भक्ति पाने की लालसा में तमाम ऋषि मुनियों ने भी तमाम तपस्या की थीआज के युग में भी ऐसी ही एक अनोखी तपस्या की खबर देवभूमि उत्तराखंड राज्य के जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव पतरामपुर से सामने आ रही है जहा जसपुर नगर से उत्तर पूर्व की दिशा में करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पावन स्थान नदी पार वाले बाबा जी के नाम से विख्यात 35 साल पुराना स्थान है जहां जसपुर क्षेत्र में पहली बार अनोखी 11 दिवसीय पंचधुनि तपस्या पर बैठे महा मंडलेश्वर योगिंद्रा नंद जी महंत कि इस कड़ी अनोखी तपस्या को देखने के लिए दिन- प्रतिदिन क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य जगहों के श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं यह तपस्या माह ज्येष्ठ जुलाई की 17 तारीख 2024 से शुरुआत हुई और 27 मई 2024 को इसका समापन किया जाएगा ।देखिए इस बक्त दोपहर में 45℃ से 48℃ तापमान के बाबजूद पंचधुनि तपस्या काफी कठिन तपस्या नजर आयी लेकिन मण्डलेश्वर तो तपस्या में लीन रहे लेकिन इनके अन्यायी अन्धभक्त भी भीषण गर्मी में भारी संख्या में चारो ओर वैठकर अपने गुरु महाराज की तपस्या का सारा नजारा अपनी आँखों में बसाते नजर आरहे थे। वही इस संबंध में श्रद्धालुओं द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह इस स्थान पर अनोखी पंचमुखी धुनि तपस्या क्षेत्र में पहली बार की जा रही है इससे पूर्व में हर साल यहां सिर्फ भंडारे का ही आयोजन हुआ करता था लेकिन इस बार यहां यह तपस्या के साथ भंडारे को आयोजन भी कल यानी 25 मई 2024 को भंडारे को आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।