उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सीजन के दौरान जगह-जगह बहते सीवर की समस्या को देखते हुए जल संस्थान लगातार होटलों और रेस्टोरेंटों सहित अन्य को किचन का वेस्ट सीवर लाइन में डालने पर नोटिस दे रहे है ताकि वे सीवर का कनेक्शन लें और किचन का वेस्ट सीवर लाइन में न डाले और उसका पानी अलग करें इसके लिए फिक्सड जाली और आयल एंड ग्रीस टैप लगवायें ताकि सीवर लाइन चोक न हो
इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि किचन का पानी सीवर में डाले जाने की लगातार चैकिंग चल रही है और जिन प्रतिष्ठानों का किचन वेस्ट सीवर लाइन में डाला गया है या फिक्सड जाली और आयल एंड ग्रीस टैप नहीं लगाया गया है उनको नोटिस भेजा जा रहा है और उसके बाद न मामने पर चालान की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जल संस्थान की टीम चैकिंग कर नोटिस दे रही है ताकि वे शीध्र किचन वेस्ट का पानी सीवर लाइन से अलग करें अभी तक एक सौ साठ से अधिक प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया जा चुका है इसके बाद न मानने पर चालान की कार्रवाई की जायेगी