उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
सोसायटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ एनवायरनमेंट ऐंड बायोडायवर्सिटी के संस्थापक आकाश वशिष्ठ के मुताबिक, ज़मीन-सतह के कंक्रीटीकरण से दिल्ली-एनसीआर जैसे शहर ‘हीट चैंबर’ बन रहे हैं और इससे हीट मल्टीप्लायर इफेक्ट बनता है। इससे गर्मी वायुमंडल की निचली परत में रह जाती है जिससे औसत तापमान में वृद्धि होने लगती है। मुंगेशपुर (दिल्ली) में सोमवार को 48.8°C तापमान दर्ज किया गया।