विकासखंड मोरी के टिकोची के ऐलोपेथिक चिकित्सालय में पिछले छः वर्षों से किरया ना मिलने के कारण भवन स्वामी हेतराम पुत्र बकसी ग्राम टिकोची ने सुभः ऐलोपेथिक चिकत्सालय में अपना ताला लगा दिया है, जिससे वहाँ पर मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष चौहान, चिकित्साधिकारी आयूष डॉ0 पूजा वर्मा और अन्य कर्मचारियों को आराकोट – चिवां मोटर मार्ग के किनारे बैठकर मरीजों को देखना पड़ा, प्रभारी चिकित्साधिकारी मोरी /पुरोला डॉ0 मनोज असवाल ने पूछने पर सरकार के द्वारा बजट का ना देना बताया जा रहा जिससे कहीं ना कहीं जिससे काहीं ना कहीं विभाक और सरकार की लापरवाही को दर्शाता है !
वहीँ पर भवन स्वामी का कहना है कि अगस्त 2019 में आयी विनाशकारी देवीय आपदा में ऐलोपैथिक चिकित्सालय का भवन बहगया था जिसके कारण हमारा भवन विभाग ने किराए पर लिया था, जिसका किराया विभाग ने आजतक नहीं चुकाया विभाग को हमारे द्वारा कई बार मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन भवन का किराया आजतक नहीं मिला जिसके कारण हमें आज मज़बूरी में भवन में ताला मरना पड़ा । वहीँ पर मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी बी एस रावत ने कहा की मेरे निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने भवन स्वामी को 15 दिन का समय लिखित रूप दे दिया गया है ! 15 दिन के अंदर भवन स्वामी को किराया दे दिया जाएगा जिससे भवन स्वामी द्वारा भवन का ताला खोल दिया !