उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
हाल ही में सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान की मतगणना कल दिनांक 04 जून 2024 को होनी है। जनपद में होने वाली मतगणना को सुरक्षित, शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने आज क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में मतगणना ड्यूटी में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने कल की मतगणना के दृष्टिगत पुलिस प्रबन्धन के बारे में बताया। अवगत कराया कि सम्पूर्ण मतगणना स्थल को 02 जोन में बांटा गया है व आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गई है। मुख्य गेट से अंदर आने के लिए सभी को वेरीफाई करके ही अंदर आने देने व कोई भी मोबाइल लेकर नहीं आने तथा मतगणना पूर्ण होने के बाद ही वापस जाने की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने अपने सम्बोधन में उपस्थित पुलिस बल को मतदान के सकुशल सम्पन्न कराने की बधाई दी गई। साथ ही कहा गया कि आप लोग वर्तमान में यात्रा के दौरान भी अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं। मतदान के उपरान्त निष्कर्ष रूप में मतगणना के काफी महत्वपूर्ण होने की जानकारी देने के साथ ही किसी के द्वारा भी अपने ड्यूटी स्थल पर मोबाइल लेकर नहीं जाने के निर्देश दिए गए। मतगणना के दौरान प्रचलित आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि प्रशासन द्वारा मतगणना से सम्बन्धित एजेंट्स को पास जारी किए गए हैं उसी के आधार पर वे लोग अंदर जाएंगे। मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इनर कॉर्डन में कोई भी पुलिस कार्मिक नहीं जाएगा। प्रेस एवं एजेंटों को अलग-अलग जगह आरक्षित की गयी है। उपस्थित यातायात निरीक्षक को निर्देश दिए कि निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करवायेंगे तथा प्रचलित यात्राकाल के साथ-साथ अगस्त्यमुनि कस्बे का प्रभावी यातायात प्लान लागू किया जाये। ड्यूटीरत कार्मिक हर हाल में 5:00 बजे तक अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुंचने व ड्यूटी पर किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होने के निर्देश दिए गए। अपेक्षा रखी गई कि आप लोगों ने जिस प्रकार से चुनाव ड्यूटी की है उसी प्रकार से मतगणना की ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। तदोपरान्त ब्रीफिंग समाप्त की गई।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक विकास पुण्डीर, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, निरीक्षक अभिसूचना मनोज बिष्ट, प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक सदानन्द पोखरियाल थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, प्रभारी संचार कपिल नैथानी, प्रभारी सोशल मीडिया सेल नरेन्द्र सिंह, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट सहित सुरक्षा ड्यूटियों मे नियुक्त पुलिस बल उपस्थित रहा।