उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देहरादून। निरंजनपुर स्थित दिव्य ज्योति जाति संस्थान के आश्रम सभागार में रविवानीय साप्ताहिक सत्संग-प्रवचनों एवं मधुर भजन- संकीतन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सदगुरू आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी भक्तिारमा भारती ने प्रवचन करते हुए बताया कि पूर्ण गुरू बहमज्ञान प्रदान कर और भगवान से मिलाकर मानव जीवन के के लक्ष्य को पूर्ण करने का सामर्थ्य रखते है। शिष्य को पूर्ण रूप से मुरु आज्ञा में चलने पर ही भक्ति का रंग चढ़ पाता है। भक्ति मार्ग में शिष्य का अनुशासन ही गुरू को प्रसन्न करता है। भक्त कहलाना एक बात है और भक्त बन जाना अहम बात है। गुरु की दृष्टि सर्वव्यापी हुआ करती है और गुरु की आज्ञा एक सुरक्षा कवच है। शिष्य का अपना कोई अस्तित्व, कोई वजूद जब तक बाकी है तब तक गुरु की कृपा भी बाकी रहती है।