उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
देहरादून। वृक्षारोपण अभियान को फाईलों से खींचकर घरातल पर मूर्त रूप देने के लिए पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण का दायित्व विधायकों को दिये जाने का सुझाव प्रेषित करते हुए संयुक्त नागरिक संगतन ने मुख्यमंत्री धामी की लिखे पत्र में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए तोस कार्ययोजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है । संगठन सचिव सुशील त्यागी ने चलाया की दून में पर्यावरणीय विनाश को हम कंक्रीटीकरण के रूम में देखा जा रहा है। यहां हरित क्षेत्र घटकर लगभग एक प्रतिशत रह गया है इससे यहा प्रदूषण बढ़ा है जो जनसामान्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यहां भूजल स्तर घटा है जिससे पानी के लिए मारामारी है। रिस्पना बिदाल नदियां गंदगी से भरी पड़ी है जिनके लिए सभी जिम्मेदार है।