उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
प्रचलित चारधाम यात्रा में जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम में आ रहे सभी श्रद्धालुओं की सुगम तथा सुरक्षित यात्रा हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस प्रतिबद्ध है, श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद बनाये जाने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर रूप से प्रयासरत है। श्री केदारनाथ यात्रा के साथ-साथ जनपद चमोली स्थित सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा भी 25.05.2024 से विधिवत रूप से आरम्भ हो चुकी है। हेमकुण्ड साहिब जाने हेतु मार्ग जनपद रुद्रप्रयाग से होकर जाता है, जिसमें अधिक संख्या में सिक्ख श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद बनाये जाने के लिए जनपद पुलिस के स्तर से 09 पर्यटन पुलिस केन्द्र बनाकर उनमें प्रशिक्षणशुदा आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त किया है, जिसमें श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाने के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं। जो कि निरन्तर रूप से श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रहे हैं, किन्तु हाल के कुछ दिनों में श्री हेमकुण्ड की यात्रा पर जा रहे सिक्ख श्रद्धालुओं तथा स्थानीय व्यक्तियों के मध्य टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर रूप से स्थानीय व्यक्तियों तथा स्टेकहोल्डर्स के साथ गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। जनपद रुद्रप्रयाग के कस्बा नगरासू में एक गुरुद्वारा स्थित है, जहां पर आकर श्रद्धालुगण विश्राम करते हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा नगरासू स्थित गुरुद्वारे का भ्रमण कर गुरुद्वारा प्रबन्धक से वार्ता कर सकुशल हेमकुण्ड साहिब यात्रा अवधि में आवश्यक सहयोग किये जाने का अनुरोध किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि श्रद्धालुगण अपनी यात्रा को शान्तिपूर्वक तथा निर्विवादित रूप से पूर्ण करें। गुरुद्वारा प्रबन्धक द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी सिक्ख श्रद्धालुओं द्वारा शान्तिपूर्वक रूप से अपनी यात्रा पूर्ण की जायेगी तथा किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया जायेगा।
पुलिस के स्तर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपनी यात्रा यातायात नियमों का पालन करते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से सुखद रूप से पूर्ण करें, जिससे आमजनमानस को कोई असुविधा न हो। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस श्रद्धालओं के साथ अतिथि देवो भवः के उद्देश्य के साथ व्यवहार कर रही है, श्रद्धालुगों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु पुलिस बल सदैव तत्पर है। किन्तु यातायात नियमों के उल्लंघन करने, अभद्र व्यवहार करने तथा शान्ति तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ऐसे प्रकरणों में पूर्व में भी पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।