उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
खटीमा। वन विभाग ने लकड़ी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ चलाते हुए आरक्षित वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। साथ ही लकड़ी मंडी में चिन्हित अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए। मंगलवार को एक बार फिर वन विभाग ने लकड़ी मंडी में अतिक्रमण अभियान चलाया। वनक्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में चलाये अभियान में किलपुरा, खटीमा, सुरई रेंज की टीम के साथ लकड़ी मंडी में अतिक्रमण की जगह पर क्रॉस के लाल निशान लगाए गए। रेजर जोशी ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें पूर्व में नोटिस दिए गए थे जो लोग अपील में वन विभाग से कोर्ट से हार चुके है। रेंजर जोशी ने कहा कि 20 जुलाई को चिन्हित अतिक्रमण को जेसीवी और फोर्स के साथ ध्वस्त कर दिया आयेगा।