उत्तराखंड डेली न्यूज़; ब्योरो
कांग्रेसियों ने लगाया युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप, फूंका सरकार का पुतला
रुद्रपुर। नीट परीक्षा में धांधली एवं टॉल टैक्स और दूध के दामों में की गयी वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए परीक्ष में धांधली की सीधीआई जांच की मांग की।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में डीडी चौक पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र और प्रदेश सरकार के पुलले को आग के हवाले किया। इस दौरान दौरान महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि मीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली से भाजपा सरकार का बेरोजगार विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ चुका है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि नीट जैसी कठिन परीक्षा में 67 अभ्यर्थियों का सौ फीसदी परिणाम अपने आप में परीक्षा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने नीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता पहले ही त्रस्त हैं। टॉल टैक्स और दूध के दाम बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। आम आदमी अब दूध जैसी आवश्यक वस्तु से भी दूर होता जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, सुनील आर्थ, गोपाल भसीन, सतीश कुमार, रामकृष्ण सैनी, अजीज खान, अबरार, मोहन कुमार, उमा सरकार, भूपेश सोनी, संजय कुमार, संजीव राठौर आदि शामिल थे।
खटीमा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने नीट यूजी में व्याप्त विसंगतियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। एबीवीपी जाला संयोजक नीरज सिंह धामी के नेतृत्व में कार्यकताओं ने नीट यूजी 2024 में व्याप्त विसंगतियों की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। तहसीलदार हिमांशु जोशी के माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में कहा कि एनटीए द्वारा आयोजित सीबीआई जांच की मांग को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन खटीमा में तहसीलदार हिमांशु जीशी को ज्ञापन सौंपते नीट यूजी 2024 की परीक्षा तथा परीक्षाफल में हुई अनियमितताओं तथा सुरक्षा खामियों हुई है। एनटीए तथा इसके द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की विश्वनीयता पर आघात पहुंचा है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीधाआई जांच कराए जाने की मांग की। इस
दौरान पूर्व नगर प्रमुख हर्षित सिंह, नगर मन्त्री रिया विष्ट, छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम पटवा, महासचिव अर्पित कलौनी, आकाश वर्मा, कुनाल सक्सेना, सुमित बहादुर पाल, रोहित जोशी, आशीष गौतम, शुभम भट्ट, निकिता उपाध्याम आदि मौजूद थे।