उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने अपने कार्यालय कक्ष से वी0सी0 के माध्यम से जनपद के सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।
सर्वप्रथम सभी प्रभारियों से उनके द्वारा अधीनस्थों के साथ की गयी गोष्ठी एवं सम्मेलन के विषय में चर्चा कर यात्रा मार्ग से सम्बन्धित थाना चौकी प्रभारियों की कुशलता एवं उनके व अधीनस्थ स्टाफ के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। लम्बित अभियोगों की थाना एवं विवेचकवार समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान निम्नानुसार निर्देश दिये गयेः-
1. आगामी 01 जुलाई 2024 से प्रभावी होने वाले तीन नये कानूनों से सम्बन्धित प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त करते हुए हरेक कार्मिक को कर्मयोगी एप के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
2. डीजीपी/आईजीपी कान्फ्रेंस से सम्बन्धित विभिन्न संस्तुतियॉ जिनमें जनपद स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है के अनुरूप सार्थक कार्यवाही कर समय से अनुपालन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
3. प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वाले या नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये गये।
4. प्रचलित यात्रा अवधि में यात्रियों एवं आम जनमानस के बीच टकराव की स्थिति न आने पाये इस हेतु निरन्तर व्यस्ततम कस्बों में निरन्तर पेट्रोलिंग व गश्त करने के निर्देश दिये गये।
5. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन करने, ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन संचालन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त रूप से चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
6. सभी प्रभारियों व अधीनस्थ पुलिस बल का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
7. साइबर ठगी के प्रकरणों में सार्थक कार्यवाही करने तथा फर्जी पंजीकरण व फर्जी हैलीकॉप्टर टिकटों की शिकायत पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
8. साइबर ठगी के ऐसे प्रकरण जिनमें अनावरण होना शेष है, इनमें टीमों का रवाना करने के निर्देश दिये गये।
9. आम जनमानस द्वारा दी गयी शिकायतों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने तथा सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त हरेक शिकायत से सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं का उचित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
10. ऑनलाइन जी0डी0 एवं ऑनलाइन पोर्टलों पर सही ढंग से कार्य न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए ऑनलाइन जी0डी0 का प्रतिशत बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये।
11. प्रचलित यात्रा काल में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों का नामांकन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ताकि आगामी समय में इन कार्मिकों को सम्मानित किया जा सके।
सभी को उच्च मनोबल के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देशों के साथ गोष्ठी का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त थाना व चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।