उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
‘गोल्डन ब्लड’ कहा जाने वाला ‘आरएचनल’ दुनिया का सबसे दुर्लभ तरह का खून है जो अब तक 50 से भी कम लोगों में पाया गया है। ‘आरएचनल’ में ऐंटीजन की कमी होती है जो इसे खास बनाता है। आरएच संबंधी जटिल समस्याओं वाले रोगियों को यह खून चढ़ाया जाता है इसलिए आपात स्थितियों में इसका महत्व बहुत बढ़ जाता है।