उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
नई दिल्ली। सरकार ने आईपीएस के सेवानिवृत्त अधिकारी अजीत कुमार डोभाल को पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है। वहीं, डॉ. पीके. मिश्रा को दोबारा प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बनाया गया है।मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अजीत डोभाल को पुनः एनएसए बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभावी होगी। उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ पूरा होगा या उनका कार्यकाल इससे पहले भी समाप्त किया जा सकता है। अजीत डोभाल को एनएसए के रूप में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। डोभाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में 30 मई 2014 को ,डॉ. पीके मिश्रा दोबारा पीएम के प्रधान सचिव
एनएसए बनाये गए थे और उन्होंने उस समय भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी शिव शंकर मेनन का स्थान लिया था। डोभाल को 2019 में दूसरी मोदी सरकार में पुनः इस पद पर नियुक्त किया गया। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के घिरी गांव में 20 जनवरी 1945 को जन्मे डोभाल ने आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। केरल कैडर के पुलिस अधिकारी रहे डोभाल राष्टीय खुफिया ब्यूरो के प्रमुख भी रह चुके हैं।
वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने डॉ. पीके. मिश्रा को दोबारा प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बनाया है।