उत्तराखंड डेली न्यूज़ ;ब्योरो
पौड़ी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब के जाम टकराते चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इन पर पुलिस एक्ट के अनुसार कार्रवाई की है।
कोतवाली एसएसआई संतोष पैंथवाल ने बताया कि मनोरजन पार्कों और स्थानीय वाशिंदों के घूमने टहलने वाली सड़को पर अवैध रूप से मादक पदार्थो, शराब पीने वालों पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। किया गया है। बुधवार की देर शाम को टेका रोड और कंडोलिया क्षेत्र में सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान टेका रोड में स्थित नगर पालिका व्यू प्वाइंट पर स्थानीय निवासी दीपक नेगी, चिराग, ऋषभ व रजत नेगी को अवैध तरीके से शराब पीते हुए पकड़ा गया। सभी युवको का पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में सभी युवकों के द्वारा शराब पीने की पुष्टि होने पर युवकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई वैधानिक कार्यवाही की गई है। कहा कि ऐसे स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करते हुए पकड़े जाने रप संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक रविंद्र भंडारी, मनोज कुमार शामिल थे।