उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बिजनौर। नजीबाबाद। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भक्तांबर स्त्रोत पाठ कर अक्षय तृतीया पद पर संपूर्ण जैन समाज के लिए सुख शांति व समृद्धि भगवान ऋषभदेव पर शांति धारा की गई। जैन समाज में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है क्योंकि अक्षय तृतीया पर 24 तीर्थकर में से प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव ने एक कठोर तपस्या के पश्चात आहार में इक्षु रस (गन्ने का रस) ग्रहण किया था और संपूर्ण समाज को दान देने के समाज को जागरूक किया था। श्री मंदिर की में शांति व प्रक्षाल धारा में शास्त्री दिवाकर जैन, राहुल जैन, जितेंद्र जैन आदि के पश्चात श्री मंदिर की में शास्त्री दीवार का जैन के सानिध्य में भक्तांबर स्त्रोत पाठ किया गया। जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे दीपक जैन, संदीप जैन, वंदना जैन, रश्मि जैन, संगीता जैन, ऋतु जैन, पुनीत जैन, निशु जैन, मंत्री नीरज जैन, प्रधान दीपक जैन, संजय जैन, अरिहंत जैन, आराध्या जैन, राजीव जैन, वंदना जैन, संयम जैन काफी संख्या में जैन सेवक और सेविका मौजूद रहे।