उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं पर चर्चा की गई। शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने, सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान निषेध, तम्बाकू उपयोकर्ताओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें तंबाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद के सभी विद्यालयों में तंबाकू नियंत्रण के लिए एक नोडल नामित करने तथा स्कूल प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे मे जानकारी देने को लेकर निर्देश दिए। पुलिस विभाग को सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले के विरुद्ध अधिकतम 200 रुपये तक का अर्थदंड वसूलने का लक्ष्य दिया। साथ ही समस्त अपने कार्यालय को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित करने एवं परिसर में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।