उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
राजेश्वरनगर फेज 2 सहस्त्रधारा रोड पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी है । इस कॉलोनी में नागरिक कल्याणकारी समिति है जो कि समय-समय पर सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसी श्रृंखला में आज अमृत सेवा समिति एवं नागरिक कल्याणकारी समिति के सामूहिक प्रयासों से मेडीट्रेना हॉस्पिटल देहरादून के सौजन्य से हार्ट केयर हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में कॉलोनी के लगभग सभी सदस्यों ने हेल्थ चेकअप करवाया । कैम्प में मेडिटीना हॉस्पिटल की टीम जिसमें डॉक्टर शिल्पा झा, सोनू कुमार एवं आशीष याहूना व उनकी पूरी टीम ने बहुत ही अच्छे ढंग से लोगों का चेकअप किया , तथा उचित परामर्श दिया । इस दौरान अमृत सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रकाश भट्ट, उपाध्यक्ष कैप्टन बी एल कठूलियाल (से० नि०), तथा अमृत सेवा समिति के महासचिव एवं नागरिक कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष श्री देवचंद उत्तराखंडी , चंडी प्रसाद भट्ट सचिव एवम जी एम कुलश्रेष्ठ संगठन सचिव उपस्थित रहे । कैम्प ठीक 2 बजे तक चलता रहा। कैम्प के सफल आयोजन के लिए हॉस्पिटल की टीम ने सभी लोगों का धन्यवाद किया।