उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून। वनाग्नि मामले में देर से जागी सरकार ने प्रदेश में अब तक की सबसे भीषण वनाग्नी प्रकरण में सरकार द्वारा कुछ वन अधिकारियों को निलंबित कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जबकि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने सबसे ज्यादा गैर जिम्मेदारी का काम किया उस के किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई यह सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उठाया। धस्माना ने कहा कि मार्च के महीने में ही जंगलों में आग की घटनाएं घटनी शुरू हो गई थी किंतु वन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग गहरी नींद में सोया रहा। सरकार को तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए