उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पिथौरागढ़। मोबाईल नहीं पुस्तक दो अभियान के तहत मुम्बई निवार्स मधु लक्ष्मी जोशी के सहयोग से राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय टकाना में बाल साहित्य की पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर इंजी. शौर्य ने कहा कि बाल साहित्य बच्चों को संस्कारित करता है। आज के समय में यह मोबाईल का स्थान ले सकता है। बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने के लिए बाल साहित्य उपलब्ध करवाना चाहिए। शौर्य ने पुस्तकों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए आर्थिक सहयोग के लिए मधु लक्ष्मी जोशी का आभार भी व्यक्त किया। सीमांत की आवाज संगठन के अध्यक्ष सोनम पांडेय ने कहा कि बच्चों को किताब बांटने की यह पहल सराहनीय है। प्रधानाध्यापिका लीला राणा ने ललित शौर्य एवं मधु लक्ष्मी जोशी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सतीश चंद्र, शेखर पांडेय, दीप्त नेगी, अमित रावत, कविता धामी मौजूद रहे।