उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
सितारगंज। श्री चैतन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के नासा के तत्वावधान में एनएसएस आईएसडीसी सम्मेलन में प्रतिभाग कर विश्व में कीर्ति स्थापित कर दी। अमेरिका में हुए सम्मेलन में आर्टिस्टिक मेरिट वर्ग में चैतन्य स्कूल ग्रुप के छात्रों ने 500 डॉलर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। स्कूल की डायरेक्टर सीमा न बताया कि अमेरिका के नासा के निर्देशन में सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 30 देश के सैकड़ो छात्र शामिल हुए थे उनमें 167 छात्र श्री चैतन्य स्कूल ग्रुप के ही थे। विनिंग प्रोजेक्ट जीतकर 11वीं बार दुनिया में चैतन्य को विश्व चौंपियन का खिताब मिला है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना, उड़ीसा, कर्नाटक और तमिलनाडु के राज्यों से श्री चैतन्य के अलावा किसी दूसरी पाठशाला से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किसी भी छात्र ने भाग नहीं लिया है।