उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
केदारनाथ यात्रा में रुद्रप्रयाग पुलिस धाम में नियुक्त रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ऑपरेशन मुस्कान के तहत श्रद्धालुओं की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है। चाहे बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को परिजनों से मिलवाना हो या श्रद्धालुओं की खोयी हुयी सामग्री को वापस ढूंढकर वापस दिलाना हो या फिर बुजुर्ग या दिव्यांगों के सुगम दर्शन करवाने हों, पुलिस अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ मानवता का फर्ज बखूबी निभा रही है।
ऊना, हिमाचल प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम के दर्शन हेतु आयी 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु श्रीमती शोमा देवी जो श्री केदारनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। उनके परिजनों द्वारा इसकी सूचना मन्दिर परिसर ड्यूटी में नियुक्त आरक्षी अमित फर्त्याल को दी गयी। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिसकर्मी अमित फर्त्याल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग श्रद्धालु की ढूंढखोज हेतु खोया पाया केन्द्रों में सूचना प्रसारित करायी गयी, साथ ही अनाउंसमेन्ट कराकर अथक प्रयासों से बुजुर्ग श्रद्धालु को घोड़ा पड़ाव श्री केदारनाथ से ढूंढकर परिजनों से मिलवाया गया। जिस पर बुजुर्ग श्रद्धालु तथा उनके परिजनों द्वारा पुलिस जवान को आशीर्वाद देकर आभार प्रकट किया गया।