उत्तराखंड डेली न्यूज़;ब्योरो
येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश के मैदानी जिलों के साथ पर्वउत्तराखंड में इस वर्ष भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल है। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं। रोजाना गर्मी रिकोर्ड तोड़ रही है। लेकिन उत्तराखंड में आन वाले दो दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी!
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में 19 जून को तेज बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है। जिससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में कुछ कमी आ सकती है, पर्वतीय जिलों में भी सोमवार को गर्म हवाएं परेशान करेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्म हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में गर्म हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हल्द्वानी में भी तापमान प्रतिदिन रिकोर्ड तोड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। शाम होने पर ही शहर के लोग अपने घरों से बाहार निकल रहे हैं।