उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों एवं अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश के कोने-कोने से चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आवागमन निरंतर हो रहा है। यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चारधाम यात्रा को अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर विकसित किया जाए। यात्रियों के लिए कैंप बनाकर खाने की व्यवस्था को भी लागू किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में कुलदीप शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, अश्वनी सैनी, विष्णु शर्मा आदि भी शामिल रहे।
