उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था केएलजीएम इंटर कालेज नकुड में आगामी 21 जून को तहसील स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्य म आयोजित किया जायेगा जिसके लिए उपजलाधिकारी नकुड़ संगीता राघव ने सभी विभागों के कर्मचारियों को कार्य म में भाग लेने के निर्देश देते हुए सभी ग्राम प्रधानों एवं आम जन से कार्य म में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। योग दिवस की तैयारी के संबंध में आहूत बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी संगीता राघव ने कहा कि योग दिवस सभी के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करता है। केएलजीएम इंटर कॉलेज नकुड में 21 जून को प्रातः 5.30 पर सभी लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे। कार्य म के संयोजक नगर पालिका परिषद नकुड़ के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग अभ्यास में भाग लेने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि योगाभ्यास आर्ट ऑफ लिविंग के सहारनपुर के जाने माने योग गुरु आशीष शर्मा द्वारा कराया जाएगा जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हुए सभी प्रबुद्ध वर्ग एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ, कस्बे के गणमान्य नागरिक भी प्रतिभाग करेंगे।