उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
आज दिनांक 21 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से योग दिवस मनाते हुए योगाभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में योगाभ्यास किया गया, इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना-चौकियों में योगाभ्यास के उपरान्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। चौकी श्री केदारनाथ सहित यात्रा पड़ाव की सभी चौकियों पर नियुक्त कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने समस्त कार्मिकों योग का महत्व समझाते हुए निर्देशित किया कि सिर्फ योग दिवस के अवसर पर ही नहीं अपितु प्रतिदिवस योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। योग जीवन को निरोगी ही नहीं अपितु तनावमुक्त भी करता है, तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। चूंकि पुलिस की ड्यूटी अधिक चुनौतीपूर्ण होती है, तथा इसके लिए हमें सर्वप्रथम स्वंय को स्वस्थ रखना अति आवश्यक है, तभी हमारे द्वारा अपने नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे ढंग से किया जायेगा। सभी कार्मिकों को योग को अपने जीवन में अपना कर जीवन का अभिन्न अंग बनाये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस लाइन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री विकास पुण्डीर, श्री केदारनाथ धाम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री वीर सिंह, चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत तथा जनपद के सभी थाना व चौकियों पर सम्बन्धित प्रभारियों के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया।